जौनपुर
बीते दिनों खेतासराय जौनपुर में दो सगे भाइयो की हुई दुःखद हत्याकांड के शोक संतिप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे कांग्रेस नेता और समाजसेवी विकेश उपाध्याय! कुछ ही दिन पहले खेतासराय बाज़ार में फास्टफूड की दुकान चलाने वाले अजय प्रजापति एवं अंकित प्रजापति की निर्मम हत्या हो गई थी आज उनके आवास पर पहुंचकर उनके पिता फूलचंद प्रजापति से मुलाकात करके आर्थिक मदद की उनके साथ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सोनकर, गौरव सिंह शिवांश , NSUI जिला उपाध्यक्ष आदिल , यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शाहगंज रत्नेश यादव, अबसार कुरैशी, प्रेम मिश्रा , रत्नेश कुमार, गौरव यादव मौजूद रहे!