पीएम मोदी करीब 3 घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे,
पीएम मोदी गंगा पूजन और आरती करेंगे,
महाकुंभ के सकुशल और निर्विघ्न संपन्न होने की कामना करेंगे,
पीएम मोदी महाकुंभ के औपचारिक शुभारंभ का भी ऐलान करेंगे,
महाकुंभ से जुड़ी साढ़े छह हजार की विभिन्न परियोजनाओं की भी सौगात देंगे,
पीएम मोदी अरैल से निषाद राज क्रूज के जरिए संगम तट पर पहुंचेंगे,
पीएम के दौरे को लेकर वाराणसी से निषाद राज क्रूज को मंगाया गया है,
निषाद राज क्रूज के साथ ही दो अन्य छोटे क्रूज पुनपुन और कस्तूरबा भी मंगाए गए हैं,
पीएम मोदी निषाद राज क्रूज से ही अरैल से संगम तट तक पहुंचेंगे,
पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कई अन्य वीआईपी भी मौजूद रहेंगे।