अभ्यास के दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन आदि के विषय में किया गया प्रशिक्षित-




पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में पुलिस लाइन जौनपुर में किया गया बलवा मॉक ड्रिल प्रदर्शन, अभ्यास के दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन आदि के विषय में किया गया प्रशिक्षित
जिले में कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिए अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान और समाज में भयमुक्त सुदृढ़ वातावरण बनाने के लिए आपातकालीन परिस्थितियों को काबू में रखने के लिए मॉक ड्रील, बलवा परेड का आयोजन आज दिनांक 21/04/2023 को पुलिस लाईन जौनपुर में किया गया। इस माक ड्रिल में पुलिस कर्मचारियों को भीड़ को तितर-बितर करने व दंगा निरोधक गतिविधियों पर कैसे काबू पाया जाए, के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा विशेषज्ञों की टीम द्वारा पुलिस कर्मचारियों को आंसू गैस के गोले छोड़ना व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कनसील्ड व डंडे के साथ अभ्यास करवाया गया। अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनसे कैसे सख्ती से निपटा जाए तथा उनके साथ कानूनी कार्यवाही के तहत बल प्रयोग किया जाए, इसके बारे में भी प्रशिक्षित किया गया तथा बलवा ड्रिल के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जानकारी दी गयी।। बलवा ड्रिल अभ्यास के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, बृजेश कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी लाइन कुलदीप कुमार गुप्ता, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अनुपम सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।