उत्तर प्रदेश
एक्सक्लूसिव
क्लब
खेल जगत
देश
पुलिस प्रशासन
प्रतिभाएं
मनोरंजन
राजनीति
विदेश
वीडियो खबरें
शिक्षा जगत
समाजसेवी
सुख-दुःख
स्वास्थ्य
जौनपुर
सन्2004 मे फतेहगंज बाजार मे साजिद हमीद की हत्या के मामले मे आरोपी बनाये गये आशुतोष सिह निवासी जमैथा इनकी माता जी सिरकोनी ब्लाक प्रमुख रह चुकी है आज हत्या मामले की सुनवाई जिला जज कर रहे थे पूरे मामले की सुनवाई के बाद जिला जज की कोर्ट ने आशुतोष सिह को निर्दोष पाते हुए इन्हे दोषमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया पूर्व सासद धन्नजय सिह के करीबी माने जाते है आशुतोष सिह यह फैसला आने के बाद लोगो मे खुशी का माहौल है टी डी कालेज नेता रहे नवीन सिह ने इस जीत खुशी जाहिर की और कहा कि जीत हमेशा सत्य की होती है और उन लोगो को कोर्ट पर पूरा भरोसा था

