जौनपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद एक बार फिर महिला सीट घोषित हो गयी है





वहीं इस चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव को भी बहुत गम्भीर रूप से ले रही । चुनाव में पार्टी ने मंत्री से लेकर विधायक सांसद को इस चुनाव में प्रचार करने में लगाने जा रही है भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष पद से लेकर सभासद तक अपनी जीत के लिए रणनीति बनाने में जुट गयी है ।अगर जौनपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर की बात की जाये तो अध्यक्ष पद दिनेश टंडन एक मजबूत पीलर की तरह जमे हुए हैं महिला सीट आयी तो उन्होंने अपनी पत्नी माया टंडन को अध्यक्ष बना दिया नगर में अपने कामों व अपने व्यवहार के कारण दिनेश टंडन लगातार नगर पालिका अध्यक्ष की सीट पर काबिज हैं। दिनेश टंडन बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ते आ रहे है और इस बार भी पार्टी उनको ही अपने सिंबल पर चुनाव मैदान में उतारेगी। भाजपा की बात करें तो पार्टी भी किसी मजबूत प्रत्याशी को उतारेगी जो दिनेश टंडन जैसे स्तंभ को उखाड़ सके बीजेपी किसी भी तरह चाहेगी उसकी पार्टी का नगर पालिका अध्यक्ष बने । बीजेपी में टिकट मांगने वालों की लम्बी लिस्ट है टिकट मांगने वालों में प्रमुख स्वर्ण व्यवसाई गहना कोठी विवेक सेठ मोनू मजबूती से दावेदारी ठोक रहे हैं वह अपनी पत्नी अर्चना सेठ को मैदान में उतारेंगे । समाजवादी पार्टी में भी अध्यक्ष पद की लम्बी कतार लगी है । कांग्रेस से भी क्ई महिला प्रत्याशीयो ने आवेदन किया है