जौनपुर
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सैयद अहमद खान की जंयती के अवसर पर अलीगढ मुस्लिम विद्यालय के पूर्व छात्रों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैक मे रक्तदान किया गया तथा मरीजो को फल वितरित किया इस अवसर पर डाक्टर सैफ खान,डाक्टर फैज अहमद, फहीम अहमद, शहनवाज मंजूर, असलम इन्जिनियर, काजी फैज,वरिष्ठ अध्यापक एजाज मेहदी शब्बीर कादरी, आबिद भाई, मो हनीफ, खुर्शीद, एहसन, आरिफ अब्बास, अहसन, साकिब, शेयरवानी सहित तमाम पूर्व छात्र मौजूद रहे









