जौनपुर
नगर के वाराणसी आजमगढ़ राज्यमार्ग अंतर्गत थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चकप्यारअली “MRF” टायर एजेंसी के गोदाम में भीषण आग। टायर एजेंसी में लगी आग को बुझाने के लिए 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी। बताया जा रहा हैं टायर एजेंसी में आग लगी है जिसमें लगभग 50लाख रुपए का नुकसान हुआ है।आग लगने का कारण सार्ट सर्किट की वजह बताई जा रही हैं। रविवार के नाते दुकान बंद थी जिस समय टायर एजेंसी में आग लगी। MRF टायर एजेंसी डब्बू सिंह की बताई जा रही हैं। पूरा मामला नगर थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चकप्यारअलि मोहल्ला क्षेत्र का बताया जा रहा हैं। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुँच कर रेसक्यू में जुटी। वही आग लगने की सूचना पर मौके से थाना कोतवाली पुलिस एवं सिपाह चौकी प्रभारी स्नेहा रायअपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँची।