सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर में “वरिष्ठ पदाधिकारी बैठक”


उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारी को संबोधित करते हुए मोदी सरकार द्वारा पिछले 9 वर्षो में प्रमुख उपलब्धियों की चर्चा किया, साथ ही सभी के साथ सहभोज में शामिल हुआ
पहले की सरकार कहती थी एक रुपया केंद्र सरकार से भेजती थी तो लाभार्थी के पास 15 पैसे पहुंचते थे। जनधन खाता और तकनीक से अब पूरे एक रुपये पहुंच रहे हैं।
-पहले वैक्सीन के लिए दूसरे देशों पर आश्रित रहने वाले भारत ने मोदी के संकल्प से कोरोना में भारत ने दो वैक्सीन तैयार किए। 210 करोड़ टीके लगाए। 100 देशों में टीके भेजे गए।यह भारत की क्षमता और बदलती छवि का उदाहरण है।
-12 करोड़ लोगों को नल से जल पहुंचाया गया।
-उज्ज्वला योजना के तहत 9.60 करोड़ गैस कनेक्शन
-80 करोड़ लोगों को राशन पहुंचाया जा रहा है।
11.90 करोड़ घरों में शौचालय बनाया गया।
-50 करोड़ लोगों का आयुष्मान योजना कार्ड।
-11 करोड़ किसानों को छह हजार रुपये प्रतिवर्ष दिया जा रहा है।
-राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक मान्यता।
-रेलवे: 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य, 20 चल रही है।
-68 वर्षों में 74 एयरपोर्ट बने थे।
नौ वर्षों में 74 एयरपोर्ट और हेलीपैड बन गए हैं। तकनीक
-30 वर्षों में भारत को ड्रोन हब बनाना है।
-सड़क निर्माण 500 प्रतिशत की बढ़ोतरी। 2014 से पहले प्रतिदिन 12 किलोमीटर अब 37 किलोमीटर हाईवे बन रहा है। 2014 तक 90000 किलोमीटर हाईवे था नौ वर्षों में 53000 किलोमीटर तैयार।
-2014 तक 248 किलोमीटर मेट्रो लाइन नौ वर्षों 860 किलोमीटर तैयार। पांच शहरों की तुलना में 15 शहरों में यह सुविधा।