• Mon. Oct 27th, 2025

    बदलापुर महोत्सव में परिणय सूत्र में बंधे 536 जोड़े,डीएम,एसपी,सीडीओ और विधायक ने जोड़ो को दिया आशीर्वाद

    BySatyameva Jayate News

    Nov 7, 2023
    Share

    जौनपुर
    विवाह के साक्षी बने राज कुमार दास, बापू चिन्मयानन्द महाराज , स्वामी श्री तुलसी दास,मौनी बाबा, महन्थ राजू दास सहित सन्त समाज एंव विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने आशीर्वाद दिया।

    जौनपुर-बदलापुर नगर पंचायत स्थित सल्तनत बहादुर इन्टर कालेज बद्लापुर आयोजित तीन दिवसीय बद्लापुर महोत्सव के प्रथम दिन 7 नवम्बर को मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत परिसर में सामूहिक रूप से 526 जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चारण, हिन्दू रीति रिवाज एंव मुस्लिम रिवाज के साथ नवदम्पति जीवन मे बधे 526 जोड़े । ज्ञातब्य हो कि समाजकल्याण विभाग जौनपुर के तत्वावधान में आयोजित मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह समारोह में भारतीय संस्कृति परिधान संजे वर जोड़ो ने दिखाई दिए। समाज कल्याण विभाग की ओर से शासन निर्धारित समान एंव प्रमाण पत्र सौंपा गया , जिसे पाकर वर बधू फुले ना समाये। महोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्य मंत्री सतीश शर्मा, तेज तर्रार विधायक रमेश चन्द्र मिश्र, महन्थ राजकुमार दास फलाहारी मौनी बाबा, महन्थ राजूदास , बापू चिन्मयानन्द सहित साधु समाज, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ,रमेश सिंह विधायक, दिलीप पटेल, , नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह मंचासीन लोगो वर वधू कोआशीर्वाद दिया । कार्यक्रम पधारे मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कन्या दान सबसे बड़ा दान है, हमारी सरकार ने सामूहिक विवाह योजना के तहत कमजोर एंव निर्धन लोगो के मान सम्मान का ख्याल रखकर सराहनीय कार्य किया।सभी नव जोड़ो को हार्दिक शुभ कामनाएं है। उन्होंने कहा की बद्लापुर विधान सभा के विधायक रमेश चन्द्र मिश्र को साधु वाद देता हूं कि उन्होंने लगातार सफलता पूर्वक पाचवे वर्ष में कराया गया बदलापुर महोत्सव।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed