• Tue. Dec 24th, 2024

ज़िले का विकास जारी रखूंगी:श्रीकला धनंजय सिंह

BySatyameva Jayate News

Apr 23, 2024
Share

जौनपुर

लोकसभा क्षेत्र 73 जौनपुर की बसपा प्रत्याशी श्रीकला धनंजय सिंह ने जनसम्पर्क तेज कर दिया है। इस दौरान उन्हें हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। इतना ही नहीं महिला हो, चाहे युवा, मोहल्लों और गांव में पहुंचने पर उनके साथ जुड़कर काफिला का रूप दे दे रहे हैं। खास बात यह है कि श्रीकला के साथ किसी भी धर्म समुदाय के लोगों को परहेज़ नहीं है। हर कोई इन्हें अपना मानकर नारे लगा रहा है। श्रीकलां धनंजय सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है और ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद पर रहते हुए जिस तरह से विकास कार्य हो रहा है वो सांसद बनने के बाद भी जारी रहेगा।
प्रत्याशी के रूप में 18 अप्रैल को श्रीकला का बसपा से टिकट घोषित होने के बाद वह 19 अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ जनपद मुख्यालय पर पहुंची यहां स्वागत के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इसके बाद वह लगातार सुबह से लेकर देर शाम तक हर दिन दो-दो विधानसभाओं के दर्जनों मोहल्लों, कस्बों और गांव में पहुंचकर पुरुषों, महिलाओं और युवतियों से मिल रही हैं। वहीं धनंजय सिंह के प्रतिनिधि रहने के दौरान और खुद श्रीकला जो मौजूदा समय में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं उनके द्वारा कराए गए कार्यों का बखान पब्लिक खुद कर रही है। लोगों का उत्साह देखकर इनके साथ चलने वाले भी गदगद नज़र आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *