• Thu. Nov 20th, 2025
    Share

    जौनपुर
    जनपद के विशेषरपुर पचहटिया में स्थित हुंडई की 35 फैसिलिटी से युक्त वेंकटेश हुंडई के शोरूम में आल न्यू हुंडई VENUE कार की लॉन्चिंग हुई। न्यू VENUE बोल्ड डिज़ाइन एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट को नई पहचान देगी, कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में गेम चेंजर के रूप में आल न्यू हुंडई VENUE में टेक्नोलॉजी की खाश झलक दिखेगी। हुंडई VENUE 789900.00 रूपए की शुरुवाती कीमत के साथ मोबिलिटी के फीचर्स को लोगो की आसान पहुंच में लाएगी और नयी पीढ़ी के उम्मीदों को वास्तविकता के रूप में साकार करेगी। जैसा की हम जानते है VENUE हमारे SUV लाइनअप में सबसे सफल नाम है और इसकी अभी तक 7 लाख यूनिट से भी ज्यादा बिक्री हुई है और VENUE ने लगातार भारत की टॉप 3 कॉम्पैक्ट SUV में जगह बनाई है न्यू VENUE में सुरक्षा को प्राथमिकता में रखा गया है। सभी वैरियंट में 33 सेफ्टी फीचर्स के साथ 65 से भी ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए है 16 इंटेलीजेंट फीचर्स के साथ स्मार्ट सेल्स एडास लेवल 2 के फीचर्स भी दिए गए है। आल न्यू हुंडई VENUE को इस तरह से तैयार किया गया जिससे हर सफर में पूरी सुरक्षा और मन का पूरा सुकून मिले। आल न्यू हुंडई VENUE पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध है आल न्यू हुंडई VENUE की लॉन्चिंग SBI मेन ब्रांच के चीफ मैनेजर रवि शुक्ला ने फीता काटकर उ‌द्घाटन किया, लॉन्चिंग के समय वेंकटेश हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मनोज कुमार एवं उनके पुत्र लक्ष्य गुप्ता भी मौजूद थे, साथ में वेंकटेश हुंडई के जनरल मैनेजर श्री एस.पी. शुक्ला एवं विजय मिश्रा एवं वेंकटेश हुंडई के समस्त स्टाफ भी मौजूद थे। आल न्यू हुंडई VENUE के लाँचिंग के समय एक गाडी की बिक्री और 15 गाडी की बुकिंग हुई।

    पद्मश्री लोक गीत गायिका श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव का आगमन हुआ टी डी इंटर कालेज मे प्रधानाचार्य ने किया जोरदार स्वागत
    इंडेन गैस से भरी ट्रक का हुआ एक्सीडेंट सिलेंडरो मे से होने लगा गैस रिसाव सूचना पर फायर अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुचे रिसाव को कराया बंद
    युवाओं की सेवा भावना के साथ सफल रक्तदान

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed