• Sat. Jul 5th, 2025

दुर्घटना के 59 मामले निबटे,मृत लोकतंत्र सेनानी के परिजनों को 16 लाख रुपए क्षतिपूर्ति

BySatyameva Jayate News

Mar 9, 2025
Share

जौनपुर-राष्ट्रीय लोक अदालत में मतापुर स्थित अधिकरण में न्यायाधीश मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा सड़क दुर्घटना के 59 मामलों का निस्तारण किया गया। पीड़ित परिवारों को 4.53 करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति मिलेगी। याचीरण की ओर से सर्वाधिक 15 मुकदमों का निस्तारण अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव द्वारा कराया गया। इसमें पीड़ित परिवारों को 1.26 करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति मिलेगी।

केस1-मृत लोकतंत्र सेनानी के परिजनों को मिलेगी 16 लाख रुपए क्षतिपूर्ति
जौनपुर-सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मखमेलपुर में 5 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत लोकतंत्र सेनानी के मामले में लोक अदालत में बीमा कंपनी ने क्लेम ट्रिब्यूनल में 16 लाख रुपए का चेक जमा किया। मृतक के पुत्र विवेक तिवारी निवासी आदमपुर ने अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव, सूर्यमणि पांडेय व बृजेश निषाद के माध्यम से दुर्घटना करने वाली बस के मालिक, चालक व बीमा कंपनी के खिलाफ क्षतिपूर्ति का मुकदमा दाखिल किया कि 5 वर्ष पूर्व पिता सत्यनारायण तिवारी (60 वर्ष) मोटरसाइकिल से मां की दवा लेकर आ रहे थे, मखमेलपुर नहर पुलिया के पास प्राइवेट बस ने टक्कर मार दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई।वह लोकतंत्र सेनानी थे।इमरजेंसी में जेल गए थे। दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मुकदमे का निस्तारण हुआ।

केस-2 मृत अविवाहित के माता-पिता को 12 लाख रुपए क्षतिपूर्ति
जौनपुर-शाहगंज के मड़वा मोहिउद्दीनपुर निवासी मनीष कुमार की 9 जुलाई 2021 को सिकंदर पट्टी आजमगढ़ में मोटरसाइकिल से जाते समय बोलेरो से दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।अविवाहित मृतक के माता-पिता ने अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव व निलेश निषाद के माध्यम से क्षतिपूर्ति का मुकदमा ट्रिब्यूनल में दाखिल किया। याचीपक्ष व बीमा कंपनी के अधिवक्ता विवेक श्रीवास्तव से वार्ता के बाद बीमा कंपनी 12 लाख रुपए क्षतिपूर्ति अदा करने पर सहमत हुई।दोनों पक्षों की सहमति से मामले का निस्तारण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed