जौनपुर
आज शाम करीब पाच बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर पडाव के पास समर्पित हास्पिटल तारापुर तकिया के बगल गली मे एक कबाड का छोटा गोदाम था जिसमे अचानक आग लग गयी देखते देखते आग बढती चली गयी आग लगने की सूचना पर अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने फायर बिग्रेड की दो गाडियो के साथ मौके पर पहुच गये आग को कन्ट्रोल करने के लिए मोटर फायर टेंडर द्वारा पंपिग द्वारा आग पर काबू पाया आग किस कारण लगी इसकी जाँच एफ एस ओ कर रहे है मौके पर सरायपोख्ता चौकी के पुलिसकर्मी मौजूद रहे











