जौनपुर
थाना लाइन बाजार क्षेत्र के विशेषरपुर चौराहा आजमगढ़ रोड पर कार मे किसी गाडी से भीडत हो गयी है और उस कार मे आग लग गयी लोगो ने इसकि सूचना तुरन्त फायर बिग्रेड को दी सूचना मिलते ही नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी अग्निशमन अधिकारी जौनपुर मय यूनिट के सहित घटनास्थल पहुचे मौके पर पहुंचकर देखा कि आग वाहन संख्या यूपी 62बीजे 0550 में धूं-धूं कर जल रही थी। अग्निशमन अधिकारी जौनपुर के नेतृत्व में आग को पम्पिग कर पूर्ण रूप से बुझाया गया। आग बुझाने के पश्चात मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कार अमित साहू की गाड़ी है जो हादसे के बाद इलाज के लिए अस्पताल जा चुके है





