• Mon. Dec 23rd, 2024

मनोज अग्रहरी ने हीरो मोटोकार्प के शोरूम का किया उद्घाटन

BySatyameva Jayate News

Sep 9, 2024
Share

जौनपुर

महराजगंज मे शिव गोविंद आटोमोबाइल्स ऐसोसीऐट डीलर हिरो मोटोकॉर्प का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न मुख्य अतिथि के रूप मे मनोज अग्हरी रहे उद्घाटन समारोह को संम्बोधित करते हुए कहा कि इस हिंरो मोटोकॉर्प ऐजेंसी के खुलने से इस क्षेत्र मे दो पहिया वाहन खरीदने एव सर्विस कराने में आराम हो गया और जो कस्टमर जौनपुर जाकर नये वाहन एवं सर्विस कराने में समस्या होता था अब वो समस्या से निदान मिलेगा और यहां नये वाहन लेने पर दाम में कोई परिवर्तन नहीं रहेगा जो जौनपुर मे रेट सुविधा रहेगा वह पूरी सुविधा शिव गोविंद आटोमोबाइल्स मे मिलेगा और क्षेत्रीय लोगों से अपिल किया कि इस आटोमोबाइल्स को आप लोग खूब आशीर्वाद दिजिए जिससे इसका नाम पूरे जिले मे पहुंचे उन्होंने कहा हमसे जो भी सहयोग की अपेक्षा करेंगे हम हमारा पूरा फर्म सहयोग करेगा वहीं पूर्व विधायक लालबहादुर यादव ने आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया और कहा कि कस्टमर भगवान का रुप होता है और इनके मान सम्मान का पूरा ध्यान रखना ही शिव गोविंद आटोमोल का आगे चल कर काम बोले यही अपेक्षा रहेगा उद्घाटन समारोह मे मुख्य रूप से विधायक तूफानी सरोज, लकी यादव, पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव ललई,राजनरायन बिन्द,कैलाश सोनकर,राजबहादुर यादव, सगीता यादव, राहुल त्रिपाठी, राजनाथ यादव, केशजीत यादव,रुक्सार अहमद, महेंद्र यादव, राजन यादव, रमापति यादव,संन्दीप यादव, जयदीप यादव आर बी यादव सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *