जौनपुर
नगर स्थित “गोयनका होण्डा” के शोरूम में 31 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को एक्टिवा 125 और एस पी 125 की लांचिग कम्पनी के जोनल मैनेजर चंदन भारद्वाज एवं हार्दिक भांबरा एरिया मैनेजर ने संयुक्त रूप से किया। हार्दिक भांवरा ने दोनो वाहनो के बारे में विस्तार से बताया कि नई एसपी 125 सीसी खास तौर पर युवाओ को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह बाइक 125 सीसी में एक बड़ा बदलाव लेकर आई है। बाइक की आधुनिक कनेक्टिविटी और फीचर्स इसे और खास बनाते है। यह देखने में भी काफी दमदार है। वही नई एक्टिवा 125 में भी कई खूबियों को शामिल किया गया है, जो चलाने वाले एक्टिवा लवर को और बेहतर अनुभव मिलेगा। इसमे एडवांस आइडियल स्टाप सिस्टम भी शामिल किया गया है। यह पर्यावरण के प्रति होण्डा की प्रतिवद्धता को भी दर्शाता है। इस मौके पर गोयनका होण्डा के निदेशक हर्षित गोयनका ने लोगो का आभार व्यक्त किया। तथा साथ में गोयनका होण्डा के सुरेन्द्र श्रीवास्तव, संदीप कुमार तथा अन्य लोग मौजूद रहे।










