लखनऊ

केंद्र सरकार के बजट पर निर्भर करेगा यूपी सरकार के बजट का खाका
आयकर में राहत और अन्य कारों के बोझ कम होने की उम्मीद
केंद्रीय बजट में राज्य की हिस्सेदारी और केंद्र सहायतित योजनाओं में यूपी को मदद पर निगाहें
यूपी के हिस्से में आ सकते हैं करीब 3.90 लाख करोड रुपए
आम बजट में मिलने वाली हिस्सेदारी के बाद यूपी सरकार तय करेगी अपने बजट का खाका
2024-25 के बजट में यूपी को 3.63 लाख करोड रुपए विभिन्न मदों में हुए थे आवंटित
केंद्रीय करों और शुल्कों की हिस्सेदारी में यूपी को पिछले वर्ष के मुकाबले 30 से 35 हजार करोड़ अधिक मिलने की उम्मीद
यूपी का वित्त विभाग फरवरी के दूसरे सप्ताह में बजट पेश करने की कर रहा तैयारी
केंद्र से मिली हिस्सेदारी के हिसाब से तय होगा यूपी सरकार के बजट का आकार