जौनपुर
प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए पूरे मुख्य मार्गो पर ट्राफिक पुलिस व थानो की फोर्स लगी हुई है एस पी डा कौस्तुभ के दिशा निर्देश पर श्रद्धालुओ को प्रयागराज से आ रहे वाहनो के लिए रास्ता साफ है कही भी जाम न लगे इसके लिए अमरावती चौराहे पर ट्राफिक एस आई प्रेम शंकर सिह अपनी पूरी टीम के साथ चौराहे पर लगे हुए है 1

