जौनपुर


समाचार पत्रों के वितरक ही अखबारों की रीढ़ होते हैं। गर्मी, शीतलहर और बरसात की परवाह न करते हुए ये वितरक दूर दराज के क्षेत्रों में जाकर घर-घर समाचार पत्रों को पहुंचाने का जोखिम उठाते हैं। उक्त उद्गार प्रसिद्ध समाजसेवी एंव उद्योगपति ज्ञानप्रकाश सिंह ने समाचार पत्र विक्रेता संघ के 21वें वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया।
उन्होंने कहाकि समाचार पत्र वितरकों का एक निश्चित गणवेश होना चाहिये, जिससे समाज में इनकी पहचान होनी चाहिये। उन्होंने इन वितरकों को दो सेट कपड़े एवं जूते वितरित करने का वचन दिया। उनके द्वारा समाचार पत्र वितरकों को ट्रैक सूट वितरित किये गये। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पं. रामदयाल द्विवेदी ने मुख्य अतिथि द्वारा किये गये सामाजिक सांस्कृति कार्यों की सराहना करते हुए कहाकि इन्हे अब राजनीति में बड़ी जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिलना चाहिये। समारोह की अध्यक्षता कर रहे जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने अपने उद्बोधन में ठंडी के मौसम में भोर में जब लोग घरों में ठिठुरे पड़े रहे है। ऐसे कठिन समय में समाचार पत्र वितरक समाचार पत्रों का बंडल साइकिलों पर लादकर 10-10, 20-20 किमी दूरी तय कर द्वार-द्वार पहुंच जाता है। इनके श्रम का मूल्यांकन करना कठिन है। समाज में इन्हे उचित सम्मान मिलना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामसहारे मौर्य ने किया।