• Fri. Jul 4th, 2025

अपना दल पार्टी के संस्थापक डाँ सोनेलाल पटेल की जंयती पर पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली सहित कार्यकर्त्ताओ ने धूमधाम से मनायी जंयती

BySatyameva Jayate News

Jul 2, 2025
Oplus_16777216
Share

जौनपुर

अपना दल एस पार्टी जिला कार्यालय वाजिदपुर में बुधवार को पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने संस्थापक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पिछड़े, दलित, शोषित, वंचित, कमेरा कुर्मी समाज के मसीहा थे। संस्थापक का जीवन हर दबे कुचले तबके के लोगों के जीवन के उत्थान के प्रति समर्पित रहा। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि उनके विचारों और पद चिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि डॉ. पटेल एक योग्य अधिकारी थे जिन्होंने मान्यवर कांशीराम के साथ सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया। बताया कि बहुजन समाज पार्टी में पिछड़े, दलित और आदिवासी समाज का हित नहीं था इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़कर अपनी स्वयं की पार्टी बनाई। वह ऐसे जननेता थे जो गांव के अंतिम गरीब व्यक्ति तक अपनी पहुंच रखते थे। उन्होंने प्रयागराज में डॉक्टर सोनेलाल के ऊपर किए गए जानलेवा हमले को मानवता के दुश्मनों का कुत्सित प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सोनेलाल की मंशा पर खरा उतरते हुए उनकी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। बताया कि केंद्रीय मंत्री हर तबके के अधिकार की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़कर लोगों को उनके अधिकार दिलाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश में इस समय तीसरे नंबर पर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है। बताया कि हमारी पार्टी प्रदेश में जिस पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी उस पार्टी की प्रदेश में सरकार बनना तय है। मौजूदा समय में पार्टी के पास 13 विधायक, सांसद, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अधमंत्र व मंत्री हैं। मौके पर संतोष पटेल, संजय माली, राकेश शर्मा, संजय निषाद, अशोक पटेल, विजय पटेल, मानसिंह पटेल, मंगला प्रसाद माली, राजू माली, संतोष बिंद, कल्लू राजभर, मुन्ना राजभर, राजेश पाल, मंगल गौतम आदि रहे। अध्यक्षता सदर विधानसभा अध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव व संचालन विधानसभा उपाध्यक्ष शिव माली ने किया।

टी डी इन्टर कालेज के प्रिसिपल डाक्टर सत्य प्रकाश सिह के दो साल कार्यभार ग्रहण पूरा करने पर कालेज परिवार ने किया सम्मान समारोह
15 वर्ष पूर्व हुए डबल मर्डर केश के आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह  को एमपी एमएलए कोर्ट ने निर्दोष पाते हुए सभी को बाइज्जत बरी बकर दिया है। 
उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण के विरोध में देश के 27 लाख बिजली कर्मी सड़कों पर उतरे: किसान संगठन और उपभोक्ता फोरम भी बिजली कर्मियों के साथ प्रदर्शन में सम्मिलित हुए:निजीकरण के विरोध में 09 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed