• Tue. Jan 21st, 2025 10:41:35 AM

देश की सेवा के लिए समर्पित है स्काउट गाइड- विनोद सिंह

BySatyameva Jayate News

Jan 2, 2025
Share

जौनपुर-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के बीएड विभाग में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के चौथे दिन नए वर्ष पर एकता एवं अनुशासन विषय पर सौदागर हाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह,विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह,विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल मौजूद रहे

परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह ने कहा स्काउट गाइड देश के प्रति समर्पित एवं सेवा का भाव जाग्रत करती है
सिटी मजिस्ट्रेट ने अपने संबोधन में कहा स्काउट गाइड आपदाओं में बचने में सहायक होती है
बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा स्काउट गाइड से युवाओं में एक ऊर्जा के साथ अनुशासन एवं एकता का भाव उत्पन्न होता है
प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा स्काउट गाइड की सेवा हमेशा हर असहाय की मदद के लिए समर्पित रहती है चाहे वह किसी भी वैश्विक बीमारियों के बचाव एवं लोगों को जागरूक करने के विषय में हो

आए हुए अतिथियों का प्राचार्य ने बुके एवं पुष्प अर्पित करके स्वागत एवं अभिनंदन किया स्मृति चिन्ह एवंम अंग वस्त्रम भी भेंट किया

कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया

इस कार्यक्रम में डी.ओ.सी राकेश कुमार मिश्र,प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान,डीएलएड प्रभारी आरपी सिंह,डॉ सुनील दत्त मिश्रा,डॉ प्रज्वलित यादव डॉ गुलाब,डॉ संतोष,डॉ आशीष श्रीवास्तव, सुबरीना रशीद,प्रतिमा, तकरीम,अदिति,फरहीन,अजय चौहान,नितेश प्रजापति,बी.एड स्काउट गाइड एवं महाविद्यालय परिवार छात्र-छात्राएं मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *