जौनपुर जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र में आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर वह मार्ग पर जाम लगा दिया।
बताते चले कि पूरा मामला बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बटाऊवीर चौराहे का है जहां कमालपुर गाँव निवासी आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने गुरुवार की शाम करीब सवा 7 बजे शाहगंज- प्रयागराज मार्ग को जाम कर दिया।
पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि कमालपुर गांव निवासी धीरज गिरी को गुरुवार की शाम कुछ दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
वहीं बीते 3 दिसंबर को भी उक्त दबंग उनके घर पर चढ़कर मारपीट किया।इस दौरान ग्रामीणों ने एक बाइक के साथ एक ब्यक्ति को पकड़कर घनश्यामपुर चौकी प्रभारी को सौंप दिया लेकिन बिना किसी कार्रवाई के ही पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
जिसके बाद वह पुनः मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर बटाऊवीर चौराहे पर जाम लगा दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ग्रामीणों को कार्रवाई की बात कहते हुए जाम को समाप्त करवाया।