जौनपुर
12 रवीअव्वल जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सीरत कमेटी मे भी तलवार खीच रही है सालभर जिसका इन्तेजार रहता है लोगो को कि बारवफात धूम धाम से मनाया जायेगा लेकिन अबकी बार मामला ही अलग दिख रहा है अभी सोशल मीडिया पर चला कि मीडिया प्रभारी वही रहेगे और कमेटी का विस्तार की खबर चलने लगी कुछ देर बार सीरत कमेटी के अध्यक्ष के लेटर पैड पर किसी और को मीडिया प्रभारी बनाया गया और कमेटी विस्तार किया गया अब मसला यह है कि दो दिन का मेला और इतनी गुटबाजी किस लिए पद के लिए या अपनी मठाधिसि दिखाने के लिए 1आपस मे मिलजुल कर यह त्योहार मनाना चाहिए भाईचारा दिखाने का नाम है जश्ने इदुमिलादुन्नबी रसूल अल्लाह ने जो पैगाम दिया उसपर अमल करे l