आज 21 जून ’10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान में प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने योग’ कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं के साथ योगाभ्यास किया।
प्राचार्य ने कहा कि आज़ संपूर्ण विश्व में भारत की पहचान योगा से बन रही है,योग को लोगों ने अपनी दिनचर्या में शामिल किया है सभी के जीवन पर भी योगा का असर दिखाई देना शुरू हुआ है। इससे शरीर में ऊर्जा एवं मस्तिष्क को तीव्रता प्राप्त होती है
प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने इस उपलब्धि के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद दिया।
योगा करने वालों में मुख्य रूप से डीएलएड प्रभारी डॉ आर.पी सिंह, साहू सेठ, योगा एवं जिम ट्रेनर सुनील यादव,गुलाब निषाद,मोहम्मद शफीक किरमानी, क्रिकेट एकेडमी एवं छात्र-छात्राएं आदि शामिल रहे।