जौनपुर। जनपद की वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. अन्जू कन्नौजिया की पहल पर नगर के पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित आशीर्वाद अस्पताल में शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित समस्त महिला चिकित्सकों ने प्रोटोकाल के तहत योग किया। साथ ही लोगों का आह्वान किया कि योग को अपने जीवन का मूल आधार बना लेना चाहिये। इस अवसर पर डा. प्रियम्बदा, डा. शुभा, डा. अन्जू कन्नौजिया, डा. शैली, डा. अम्बर, डा. ममता यादव, डा. पूजा यादव, डा. श्रद्धा यादव, डा. प्रियंका सहित तमाम महिला चिकित्सक उपस्थित रहीं। अन्त में डा. अन्जू कन्नौजिया ने समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुये सभी के प्रति आभार भी व्यक्त किया।