जौनपुर
नगर के चौकियां धाम के चौकीपुर गांव का रहने वाला प्रखर मौर्या ने अपनी मेहनत से अपने मां पिता ही नहीं बल्कि उसने जिले का नाम भी रोशन किया है ।पिता कृष्ण चन्द्र मौर्या पेशे से सदर तहसील में लेखपाल है इस उपलब्धि से परिवार वाले ही नहीं पूरे गांव वालों ने प्रखर व उसके पूरे परिवार को बधाई दे रहे हैं
प्रखर शुरु से ही पढ़ाई में तेज रहा हाईस्कूल उसने सेन्ट जान्स सिद्दीकपुर से किया 98.6% लाया तो वहीं इन्टर मां दुर्गा जी विद्यालय से किया यहां उसने 96.4% लाया था ।प्रखर ने आल इंडिया में 2404 रैंक लाया है।