जौनपुर में मोहल्ला ताडतला चहारसू चौराहा थाना कोतवाली अंतर्गत वक्फ बोर्ड की जमीन में स्थित किराए के मकान में अफलातून मिष्ठान भंडार के गोदाम
में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन जौनपुर से तत्काल घटनास्थल के लिए 02 गाडियां प्रस्थान हुई तथा आग की भयावहता के दृष्टिगत शीघ्र अतिशीघ्र घटनास्थल पर पहुंच कर देखा गया कि उक्त गोदाम में भयंकर रूप धारण कर आग जल रही है। मौके पर मौजूद सीएफओ जौनपुर के निर्देशन में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी आनन्द पताप सिंह मय यूनिट द्वारा आग की भयावहता को देखते हुए फायर स्टेशन जौनपुर यूनिट ने पास में स्थित बहुमंजिला मकान से MFE से पंपिंग करके आग को बुझाना प्रारंभ किया गया, अग्निकांड में ऊपरी मंजिल की छत क्षतिग्रस्त होकर गिर रही थी तथा गैस सिलेंडर भी अन्दर मौजूद था, जिसे निकाला जाना अनिवार्य था, ऊपरी मंजिल के दरवाजे की आग बुझाने के पश्चात सीएफओ महो0 के आदेशानुसार कर्मचारियों द्वारा मकान में घुस कर गैस सिलेंडर को सीढ़ियों से नीचे उतार कर मकान में घुस कर आग बुझाना प्रारंभ किया गया लगभग एक घंटे के कठिन परिश्रम व अथक प्रयास से आग को पूर्ण रूप से बुझाकर व क्षतिग्रस्त छत पर मौजूद कांच की बोतलो को हटवा कर उचित दिशा निर्देश देकर फायर यूनिट वापस आकर फायर स्टेशन उपस्थित हुई।