• Tue. Oct 28th, 2025

    _मतदान करना हर नागरिक का कर्तव्य-रविंद्र कुमार माँदड़

    BySatyameva Jayate News

    Mar 19, 2024
    Share

    बिना लोभ, लालच और दबाव के स्वविवेक से मतदान करना ही नैतिक मतदान- रविन्द्र कुमार माँदड़

    मतदान के प्रति जागरूक करना सब की जिम्मेदारी-साई तेजा सीलम

    जौनपुर-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में वोट करेगा जौनपुर के थीम पर स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप प्रभारी साई तेजा सीलम, व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सहायक स्वीप प्रभारी डॉ गोरखनाथ पटेल, एंव यूबीआई रीजनल ऑफिसर शैलेंद्र कुमार रहे।
    कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मतदाता गीत से की गई मतदाता गीत की प्रस्तुति कुसुम एवं रिया ने प्रस्तुत की।
    आए हुए अतिथियों को बुके
    एवं अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने सम्मानित किया।
    जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ कालेज के छात्र छात्राओं का जोश देखकर बहुत प्रसन्न रहे उन्होंने युवाओं से अपील किया कि अपने जोश को इसी तरह बरकरार रखें और 25 मई को स्वम् मतदान करें और अपने परिवार और आस पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बिना लोभ, लालच और दबाव के स्वविवेक से मतदान करना ही नैतिक मतदान है। उन्होंने कहा कि जौनपुर के हर नागरिक को मतदान करने के लिए आगे आना चाहिए जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा युवाओं एवं महिलाओं की भागीदारी अति आवश्यक है।
    मुख्य विकास अधिकारी/ स्वीप प्रभारी साई तेजा सीलम ने कहा कि संविधान ने सभी नागरिकों को वोट देने का अधिकार प्रदान किया। अपने वोट से मनपसंद जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं। इसलिए लोकतंत्र का सम्मान करें सभी मतदान करें।
    जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/ सहायक प्रभारी स्वीप डा गोरखनाथ पटेल ने कहा कि मतदान प्रतिशत किस तरह से बढ़े इसके लिए बूथ स्तर पर सशक्त मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने के लिए आगे आएं इसके लिए बीएलओ को अपने दायित्व को ठीक ढंग से निभाना पड़ेगा।
    जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने आधी आबादी महिलाओं को मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया।
    प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा कि हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपना मत का प्रयोग अवश्य करें जिससे उसकी ताकत का पता चलता है।
    यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के रीजनल ऑफिसर शैलेंद्र कुमार ने कहा कि मतदान करना हम सब की जिम्मेदारी है।
    अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान शपथ दिलाई सभी को जागरूक एवंम सशक्त बनाने की प्रेरणा दी।
    इसके पूर्व कालेज के स्काउट गाइड व एनसीसी के कैडेटस ने गाड आफ आनर देते हुए व छात्र छात्राओं ने लाइनअप होकर पुष्प वर्षा करते हुए अतिथियों को मंच तक पहुंचाया।
    मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के अलग-अलग विभाग के सभी छात्रों के द्वारा मतदाता जागरूक के थीम पर चार्ट थर्माकोल एवं अन्य तकनीकियों के माध्यम से जागरूकता प्रोजेक्ट तैयार किया गया जिसको देखकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशंसा व्यक्त की।
    इस अवसर पर कालेज परिसर में मतदाता हेल्प डेस्क का जिलाधिकारी ने फीता काटकर व लैपटॉप पर बटन दबाकर उदघाटन किया।
    कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी शशि सिंह, जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर मोहम्मद मुस्तफा, सह-विद्यालय निरीक्षक रमेश चंद्र यादव, तहसीलदार सदर सौरभ कुमार, डॉ केके सिंह, अरशद कमाल,डॉ जीवन यादव, एआरपी राजीव सिंह, डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ अब्दुल हलीम हाशमी,डॉ अभिषेक श्रीवास्तव,डॉ ममता सिंह,डॉ नीलेश सिंह,डॉ अर्चना सिंह,डॉ ज्योत्स्ना सिंह,डॉ विवेक विक्रम सिंह,सलमान शेख डॉ प्रवीण यादव,डॉ तकरीम फातिमा एवं सभी महाविद्यालय परिवार के प्रवक्तागण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed