• Sat. Jul 5th, 2025

जौनपुर एस पी के नेतृत्व में लगातार बदमाशों से तीसरी मुठभेड़

BySatyameva Jayate News

Feb 4, 2024
Share

जौनपुर

थाना शाहगंज व थाना सरपतहां व थाना खेतासराय की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक-31.01.2024 को पुराना चौक शाहगंज में महिला को घर में बंघक बनाकर लूट करने वाला शातिर लुटेरा व 25 हजार रुपये का ईमानिया अभियुक्त सन्त प्रसाद लोना पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा 315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस व 15700 रुपये नगद बरामद तथा 158 बिछिया सफेद धातु बरामद-*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना शाहगंज व सरपतहां व थाना खेतासराय की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि चेकिंग के दौरान भरौली मार्ग पुलिया के पास जमदानीपुर दीदारगंज आजमगढ की ओर से शाहगंज आने वाले मार्ग एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे रोकने का ईशारा किया गया, सामने पुलिस बल देखकर बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया, जिससे थानाध्यक्ष शाहगंज बाल बाल बचे व आत्मरक्षार्थ हेतु पुलिस टीम द्वारा फायर फायर किया गया, जिससे एक बदमाश को गोली लग गयी व घायल होकर गिर पड़ा तथा दो अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे। घायल बदमाश को बाद प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। उक्त बदमाशों द्वारा क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
अभियुक्त द्वारा दिनांक-31.01.2024 को पुराना चौक शाहगंज में एक अकेली महिला को घर में बंधक बनाकर लूट की गई थी। लूट से सम्बन्धित 158 पीस सफेद धातु की बिछिया व 15700 रु0 बरामद किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व आपराधिका इतिहास –
1- सन्त प्रसाद लोना उर्फ करिया पुत्र हरिहर लोना ग्राम मोलनापुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ उम्र 28 वर्ष (घायल)
I. मु.अ.सं. 98/16 धारा 429 भादवि व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना करौंदीकला जनपद सुल्तानपुर
II. मु.अ.सं. 197/22 धारा 420/467/468/471 भादवि व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर
III. मु.अ..सं. 552/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना पटहेरवा जिला कुशीनगर
IV. मु.अ.सं. 275/22 धारा 307 भादवि व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना कसया जिला कुशीनगर
V. मु.अ.सं. 276/22 धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना कसया जनपद कुशीनगर
VI. मु.अ.सं. 37/24 धारा 394/411 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
VII. मु.अ.सं. 41/24 धारा 307/504/506 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम थाना शाहगंज जौनपुर
बरामदगी का विवरण-
1-एक मोटरसाइकिल एफ डिलक्स बिना नम्बर की
2-तमंचा 315 बोर
3-एक खोखा कारतूस 315 बोर
4-तीन जिन्दा कारतुस 315 बोर
5-15700 रुपये
6-1 कीपैड सैमसंग मोबाइल
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1- तारकेश्वर राय, थानाध्यक्ष शाहगंज जौनपुर
2- श्री दीपेन्द्र सिंह ,प्रभारी निरीक्षक सरपतहा जौनपुर मय टीम।
3- श्री त्रिवेणी सिंह, थानाध्यक्ष खेतासराय जौनपुर मय मय टीम।
4- उ.नि. श्री मंशाराम गुप्ता, उ.नि. श्री सैय्यद हसन जफर रिजवी,हे.का. जितेन्द्र पाण्डेय,हे.का. अनुज सिंह,ह0.का. सलीम खान ,हे.का. दिवाकर यादव,का. बृजेश मिश्रा, का0 ज्ञान प्रकाश सिंह,का. नीरज कन्नौजिया,का. उपेन्द्र पाल ,का. अनुपम कुमार,का. अजय वर्मा थाना शाहगंज जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed