• Mon. Oct 27th, 2025

    पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के हास्टल में रहने बीटेक के सीनियर जूनियर छात्र आपस में भिड़े। जौनपुर

    BySatyameva Jayate News

    Jan 20, 2024
    Share

    विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन पर उठा सवाल

    चीफ़ वार्डन ने कई वार्ड बॉय को नौकरी से निकालने दी धमकी

    वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय बृहस्पतिवार को श्रीनिवास रामानुजन अनुसंधान भवन और चरक हॉस्टल के बीटेक तृतीय वर्ष और दुसरे वर्ष के छात्र आपस में भिड़ गए। गाली गलौज से शुरू हुआ मामला मारपीट तक जा पहुंचा। विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारी पहुंचकर दोनों पक्ष को शांत कराकर वापस आपने हॉस्टल में चले गए।

    विश्वविद्यालय श्रीनिवास रामानुजन अनुसंधान भवन तथा चरक हॉस्टल के दो गुट बीटेक दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्र में सुबह किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी।दोनो गुटों में गाली गलौज हुई लेकिन मौके पर मौजूद लोग के समझाने पर मामला शांत हो गया इसके बाद लोग अपने-अपने हॉस्टल में चले गए थे। देर रात दस बजे चरक हॉस्टल के कुछ छात्रों ने श्रीनिवास रामानुजन अनुसंधान भवन के छात्रों को गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद हॉस्टल से बाहर आए लगभग 20 की संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय के हॉस्टल की 20 फीट दीवार को फांदकर अंदर घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया। विश्वविद्यालय में मौजूद वार्ड बॉय ने छात्रों को रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी उनसे भी धक्का मुक्की की गई। हालांकि किसी को गंभीर चोटे नहीं लगी है। इसकी सूचना विश्वविद्यालय में नवनियुक्त चीफ वार्डन मनीष सिंह को दी गई। तथा विश्वविद्यालय के तमाम जिम्मेदार अधिकारी पहुंचकर दोनों गुटों को शांत कराया इसके बाद दोनों अच्छा के छात्र हॉस्टल में चले गए। वहीं मामले को लेकर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त चीफ वार्डन मनीष सिंह वार्ड बॉय को लगातार धमकी दे रहे हैं कि तुम लोगों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
    .
    विश्वविद्यालय में मारपीट की बात की पुष्टि नहीं है देर रात जरूर विश्वविद्यालय के छात्र हॉस्टल से बाहर आए थे गाली गलौज का मामला आया है। लेकिन मारपीट की पुष्टि नहीं है। वहीं वार्ड बॉय को निकालने की बात पर यदि वह काम नहीं करेंगे तो जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए उन्हें हटाया जाएगा।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed