जौनपुरअधिवक्ता व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय राजकपूर श्रीवास्तव के आवास पर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व एम एल सी सिराज मेहंदी व बसपा नेता तनवीर हैदर
अचानक राजकपूर के निधन होने से सभी शुभचिंतक अचंभित हो गये ।आज सिराज मेहंदी ने परिवार वालों से मिलकर शोक-संवेदना ब्यक्त किया उन्होंने कहा कि राजकपूर हमारे हमेशा दिल में रहे वह एक मिलनसार ब्यक्ति थे ।