• Mon. Dec 23rd, 2024
Share

27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, कटवाने व संशोधन के लिए दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अभियान का आज 27 अक्टूबर को शुभारंभ किया गया। शुभारंभ का मुख्य जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मद हसन डिग्री कालेज के सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी/ उप  जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान व विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी व उप जिलाधिकारी सदर आर डी पुण्डीर द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  

मो. हसन इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने अतिथियों का स्वागत किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने कहा कि 01 जनवरी 2024 को जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, या जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है वे मतदाता सूची में अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। 27 अक्टूबर से लेकर 09 दिसम्बर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व कटवाने एंव स्थान परिवर्तन के लिए दावे व आपत्तियाँ प्राप्त की जायेगी। उन्होंने कहा कि जेन्डर रेसियों ठीक कराने के लिए महिलाओं को मतदाता बनने के लिए विशेष बल दिया जा रहा है। तथा 18 व 19 वर्ष के युवाओ को वोटर बनाने के लिए विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपील की।
सिटी मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी ने बताया कि मतदाता बनने हेतु आवेदन ऑनलाइन या आफ लाइन बीएलओ के पास जमा कराना होगा। वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in)
एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर मतदाता बनने के लिए फार्म-6 भरकर आनलाइन आवेदन कर सकते है। इस ऐप के माध्यम से निर्वाचन से सम्बन्धित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा मतदाता सूची से नाम काटने के लिए फार्म-7 व मतदाता सूची में दर्ज त्रुटिपूर्ण नाम सुधारने या फिर पता बदलने के लिए फार्म-8 भरना होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी 2024 को होगा।
एसडीएम सदर आर डी पुण्डीर ने कहा कि जिनका नाम सूची में नहीं है सभी यथा महिला, पुरुष, युवा, दिव्यांग व तृतीय लिंग मतदाता बने। उक्त कार्य हेतु आयोग द्वारा दिनांक 04, 05 ,25, 26 नवंबर, तथा 02, 03 दिसंबर 2023 को विशेष अभियान हेतु सभी मतदान केंद्रों पर कैंप लगाकर बीएलओ मतदाता सूची व आवेदन पत्र के साथ उपस्थित रहकर दावा आपत्ति प्राप्त करेगी।
शुभारंभ कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्र-छात्राओं ने रंगोली, मेंहदी, स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को मतदाता बनने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कालेज की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा फार्म-6 वितरित किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कालेज में बनें मतदाता पंजीकरण कक्ष का शुभारंभ भी किया। कक्ष में कैम्पस अम्बेसडर से जानकारी ली कि उनके द्वारा लोगो को मतदाता बनने के लिए किस प्रकार जागरूक किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने वोटर हेल्प लाइन ऐप भी डाउनलोड कराया।
स्वीप कोआर्डिनेटर सै. मो. मुस्तफा ने आभार व्यक्त किया। संचालन अहमद अब्बास खान ने किया।
इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, ईएलसी कोआर्डिनेटर रमेश चन्द्र यादव, डॉ जीवन यादव, डा शाहिद अलीम, अनवर इकबाल अल्वी, डॉ नीलेश सिंह, डॉ राकेश कुमार बिंद, डॉ प्रवीण यादव, शहजाद आलम, मोहम्मद जैश खान, धर्मेन्द्र यादव, तनजीलुर्रहमान, मो आमिर खान, मो असकरी, आतिश सिंह, मोहम्मद सलमान, शादाब खान, मसरुर अहमद, प्रदीप मिश्रा, ज़ैद अहमद सईद व लेखपाल, बीएलओ सहित मोहम्मद हसन इन्टर व डिग्री कालेज के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *