• Sun. Oct 26th, 2025

    जौनपुर
    “अर्पण महोत्सव” के रूप मे केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने मनाया अपना जन्मदिन।

    BySatyameva Jayate News

    Oct 10, 2022
    Share

    विभिन्न कार्यक्रम सुबह से ही आयोजित थे। सुबह विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया आशीवार्द हास्पिटल के डाक्टर विनोद कुमार व डाक्टर अंजू ने अपनी पूरी टीम के साथ रहे।

    दोपहर मे वनवासी समाज के छः हाईस्कूल पास मेधावी छात्रों कों साइकिल वितरण करते हुये सौ से अधिक वनवासी समाज के महिलाओ कों भोजन पात्र एवं नौनिहालों कों पाठ्य सामाग्री का वितरण मुख्य अतिथि मा. सुनील ओझा जी भाईसाहब (प्रदेश सह-प्रभारी) एवं विशिष्ट अतिथि डा. राजीव श्रीगुरुजी के कर कमलों से हजारों गणमान्य लोगो के पावन उपस्थिति मे वितरित किया गया।

    वही इस समारोह मे मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने दिनेश चौधरी के इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि पूर्व विधायक द्वारा गरीबों व जरूरत मंदो के लिए हमेशा खडे रहते है ।
    अर्पण महोत्सव तहत दिनेश चौधरी ने गरीबो के साथ भोजन तथा उन्का सम्मान किया और जरूरतमंदो को सायकिल व ट्राईसाइकिल दी ।तथा मेघावी छात्रो को पुरस्कार भी दिया ।इस मौके पर अमरावती ग्रुप के डायरेक्टर रजनीकांत मिश्रा आर डी चौधरी लीना तिवारी पूर्व विधायक मडियाहू विनय सिह ब्लॉक प्रमुख मुफ्तीगंज .गोलू मिश्रा समेत भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे ।अन्त मे दिनेश चौधरी ने सभी मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र की जनता तथा उन्को शुभकामनाएं देने वालो के प्रति आभार ब्यक्त किया ।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed