• Sun. Jul 6th, 2025
Share

लायंस क्लब क्षितिज का स्वच्छता की ओर एक कदम

लायंस क्लब क्षितिज ने अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए लायन सेवा सप्ताह मे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 100 डस्टबिन का वितरण किया।

लायंस क्लब क्षितिज के अध्यक्ष विष्णू सहाय जी के नेतृत्व में 2 अक्टूबर गान्धी जयंती के अवसर पर एक रैली स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निकाली गई जिसकी शुरुआत थाना कोतवाली मे डस्टबिन प्रदान कर की गई उसके बाद कोतवाली चौराहे पर स्थित हनुमानजी के मन्दिर मे तत्पश्चात जहां-जहां दुकान के पास कचरा दिखा उनको स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया व सभी को कूड़ादान दिया गया और सभी से आग्रह किया गया कि अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और जो भी ग्राहक उनके यहां आते हैं उनको भी कचरा उसी डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित करें। जिससे हम अपने आसपास सफाई रख सकेंगे इससे हमारा शहर भी स्वच्छ होगा। इस अवसर पर लायन दिलीप सिंह ने इस स्वच्छता अभियान को आगे भी चलाने की अपील की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया व लायन अतुल सिंह जी ने कहा की यदि अगर हम खुद सुधर जाएं और अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें तो अपने शहर को स्वच्छ रखने में हम बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान देंगे। कार्यक्रम संयोजक विशाल बरनवाल जी ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कोतवाली चौराहा , चहारसू चौराहा, सदभावना पुल आदि जगहों पर रैली निकालकर व डस्टबिन बांटकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस सेवा कार्य में लायन धर्मेंद्र सेठ, दिलीप सिंह , प्रदीप सिंह, जगदीश मौर्या गप्पू, जगन्नाथ मोदनवाल, देवेश जी वैश्य, संजय जायसवाल, दीपक साहू, राजेश किशोर, प्रदीप श्रीवास्तव , रत्नेश वैश्य आदि लोगों ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed