राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने जिला अस्पताल में महारक्तदान शिविर का किया उद्घाटन
महारक्तदान
-आईएमए भवन, सीएचसी मड़ियाहूं, सतहरिया, महराजगंज, शाहगंज के विभिन्न ब्लड बैंक केंद्रों पर लगाए गए शिविर
-विभिन्न ब्लड बैंक इकाइयों के सहयोग से दो बजे तक ही 320 यूनिट ब्लड संग्रह होने की सूचना
शासन के निर्देश पर जनपद के कुल 10 रक्तदान केंद्रों पर महारक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिला पुरुष चिकित्सालय, आईएमए चैरिटेबल ब्लड बैंक आईएमए भवन, श्रीराम मेमोरियल ब्लड एंड कम्पोनेन्ट सेंटर के सहयोग से सीएचसी मड़ियाहूं एवं सीएचसी सतहरिया, आरके हास्पिटल ब्लड एंड कम्पोनेन्ट सेंटर के सहयोग से सीएचसी महराजगंज, अनीता हास्पिटल एंड लैप्रोस्कोपिक सेंटर शाहगंज के सहयोग से उनके स्वयं के सेंटर पर, कृति हास्पिटल बदलापुर, ईशा हास्पिटल जौनपुर के ब्लड बैंक, कृष्णा हार्ट केयर एंड मैटर्निटी होम के ब्लड बैंक केंद्रों पर महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिला चिकित्सालय में प्रातः 10 बजे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने फीता काट कर महारक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ एके शर्मा, रक्तदान शिविर के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह, ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ अंजू सिंह, अपर निदेशक वाराणसी डॉ अंशू सिंह, रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ मनोज वत्स, जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के पैथोलाजिस्ट डॉ श्यानदास, जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) सलिल यादव सहित बड़ी संख्या में रक्तदान करने वाले लोग उपस्थित रहे।
इसी तरह से विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिंशू के नेतृत्व में आईएमए हाल में, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के नेतृत्व में सीएचसी सतहरिया रक्तदान केंद्र पर तथा बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा के नेतृत्व में सीएचसी महराजगंज के ब्लड बैंक केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कृति हास्पिटल बदलापुर के ब्लड बैंक केंद्र पर, आरके हास्पिटल शाहगंज में भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों ने रक्तदान किया।
इस महारक्तदान शिविर के माध्यम से दो बजे तक लगभग 320 यूनिट ब्लड का संग्रह किया जा चुका था। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महराजगंज ने 20 यूनिट, जिला अस्पताल के ब्लड बैंक ने 38 यूनिट, सीएचसी मड़ियाहूं ने 125 यूनिट, सीएचसी सतहरिया ने 24 यूनिट, अनीता हास्पिटल शाहगंज ने 16 यूनिट, कृति हास्पिटल बदलापुर ने 11 यूनिट, कृष्णा हार्ट केयर ने 10 यूनिट, आईएमए भवन ने 26 यूनिट और मेडिकल कॉलेज जौनपुर ने 25 यूनिट का सहयोग करने की सूचना है।