आर्थिक या अन्य अक्षमता के आधार पर कोई न्याय पाने से न हो वंचित
गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
जौनपुर – सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और सादगी, सरलता व दृढ़ता के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल के निर्देश पर मतापुर स्थित मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में डिप्टी डिफेंस काउंसिल डॉ दिलीप सिंह की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव के संचालन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को विधिक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्ज्वलन कर महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। दोनों महापुरुषों द्वारा देश के लिए किए गए योगदान पर चर्चा की गई। डॉ दिलीप सिंह ने कहा कि दोनों महापुरुषों ने अखंड विकसित भारत का सपना देखा था। हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए। जाति-धर्म,ऊंच- नीच का भेदभाव मिटाकर कर ही देश का विकास किया जा सकता है। वरिष्ठ अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि जिस क्षेत्र में आदमी कार्य कर रहा है।उसके अलावा भी उसे यह भी सोचना चाहिए कि वह इस देश और समाज के लिए क्या कर सकता है। इन महापुरुषों द्वारा देश के लिए किए गए योगदान के कारण ही आज पूरा देश इन्हें याद कर रहा है और आगे भी पीढ़ियां याद करती रहेगी। हम लोग कानून के क्षेत्र से जुड़े हैं तो सदैव यह प्रयास रहे कि आर्थिक या अन्य अक्षमता के आधार पर कोई व्यक्ति न्याय पाने से वंचित न हो।समानता के अधिकार का पालन करते हुए देश और समाज के विकास एवं प्रगति के लिए कार्य करना ही दोनों महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर अधिवक्ता घनश्याम ओझा,वीरेंद्र त्रिपाठी, अनुराग चौधरी ,रत्नेश अस्थाना के अलावा राज नारायण यादव, सुधीर राय, दीपक, अरसलान आदि लोग उपस्थित रहे।