• Wed. Oct 29th, 2025

    27 अक्टूबर को होगा मतदाता सूची आलेख प्रकाशन व मतदाता पंजीकरण शुभारंभ

    BySatyameva Jayate News

    Oct 19, 2023
    Share

    युवा व महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु विशेष प्रयास

      जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशानुसार, कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में अपर जिलाधिकारी (वि रा)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षैयबर चौहान की अध्यक्षता में स्वीप व ईएलसी कमेटी की मीटिंग हुई। जिसमें निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में मतदाता सूची आलेख प्रकाशन, मतदाता पंजीकरण शुभारंभ व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में चर्चा हुई। 

    इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रहा है। इसी दिन मतदाता सूची आलेख प्रकाशन होगा और मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का जनपद स्तर व विधानसभा स्तर पर शुभारंभ होगा। इसके लिए स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को सक्रियता के साथ चलाया जाना है। तथा विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार कराये जाने एंव विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से निर्वाचन साक्षरता बढ़ाना है, और लोगों को जागरूक करना है कि मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराये।
    आगे उन्होंने कहा कि महिला, पुरुष, दिव्यांग, तृतीय लिंग व युवा जो दिनांक 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले हो या जिनका नाम छूटा हो वे अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराये।
    इस पुनरीक्षण में 18- 19 आयु वर्ग के युवा एंव महिला मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में सम्मिलित कराने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाय।
    उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त राजकीय/सहायता प्राप्त/निजी स्नातक एवं परास्नातक/तकनीकी शिक्षण संस्थानों, मेडिकल कालेज एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु एक मतदाता हेल्प डेस्क की स्थापना कर कोआर्डिनेटर की तैनाती सुनिश्चित करायी जाय तथा प्रत्येक कक्षा में इसकी घोषणा करा दी जाय कि जिनकी आयु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वे अपना नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 अवश्य भरें।
    संस्थानों द्वारा नामित किये गये कोआर्डिनेटर के नाम एवं नम्बर आदि की सूचना स्वयं रखें एवं जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रत्येक दशा में 3 दिन के अन्दर अवश्य उपलब्ध कराई जाए। प्रत्येक कालेज में एक कक्ष को वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष के रूप में स्थापित किया जाय जिसमें कम्प्यूटर, इन्टरनेट, यूपीएस की उपलब्धता हो, जिससे एनवीएसपी, वोटर हेल्पलाइन, वोटर पोर्टल एप के माध्यम से आंनलाइन पंजीकरण का कार्य कराया जा सके तथा आफलाईन फार्म भी प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
    समस्त छात्रों से एक प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाए कि उनके परिवार के सभी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में अंकित है और जिनके नाम सम्मिलित नहीं हैं, उनके नाम सम्मिलित किये जाने हेतु नियत फार्म-6 में आवेदन प्राप्त करा दिया गया है। तथा मतदाता सूची में उनके परिवार में किसी मृतक मतदाता का नाम मतदाता सूची में यदि दर्ज है तो उनके नाम निकालने हेतु फार्म-7 पर आवेदन किया जा सकता है। तथा शिफ्टेड मतदाता या जिनका नाम मतदाता सूची में पहले से कही हैं और अब वे किसी अन्य शहर/ विधानसभा/पोलिंग बूथ पर वोटर बनना चाहतें हैं तो फार्म 8 भरकर मतदाता बने।
    इस अवसर पर स्वीप प्रभारी/जिला विधालय निरीक्षक सूर्यभान, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, ईएलसी कोआर्डिनेटर रमेश चन्द्र यादव सहित नव विधानसभा से स्वीप/ ईएलसी कमेटी सदस्य आनन्द सिंह, डा अविनाश सिंह, अखिलेश कुमार झा, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार वैश्य, बसन्त कुमार शुक्ल, अजीत कुमार सिंह, उदयभान कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed