जौनपुर
अभिनंदन समारोह में अतिथि के रूप लोकसभा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह व सदर विधायक/उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवम युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव रहे और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किया।
मतदाता अभिनंदन समारोह में लोकसभा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह व मंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी द्वारा लोकसभा चुनाव अग्रणी भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ता / मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मान सम्मान मे कही से कोई कमी नहीं आयेगी । उनके हित की रक्षा की जाएगी।
लोकसभा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह ने कहा कि जौनपुर सदर के लोकसभा प्रत्याशी के रूप में लोगों का भरपूर समर्थन और सपोर्ट मिला हमको जिसमे चार लाख वोट हमको प्राप्त हुआ लेकिन परीणाम मेरे पक्ष में नहीं आया उसका दोश मैं किसी को नहीं दे सकता, मैं अपने हार की जिम्मेदारी स्वयं लेता हूं। कहीं न कहीं मुझसे ही कोई कमी रही होगी , लेकिन परिणाम जो भी हो मैं उसे स्वीकार करते हुए जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए अपना योगदान देता रहूंगा।
मतदाता अभिनंदन समारोह भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह जी एवं पूर्व विधायक बांकेलाल सोनकर जी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष दक्षिणी अमित श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर रामसूरत मौर्य, महामंत्री सुशील मिश्रा, पीयूष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, नीरज सिंह, सुनील तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन , श्याममोहन अग्रवाल, प्रतिनिधि अजय सिंह, मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, श्यामबाबू यादव, राजकेसर पाल ,धर्मेंद्र मिश्रा, मदन सोनी, नंदलाल यादव , ब्रह्मेस शुक्ला, नंद लाल यादव, बसंत प्रजापति, संतोष मौर्या व सुनील यादव आदि लोग मौजूद रहे।