• Sun. Jul 6th, 2025
Share

भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के चेयरमैन व सीईओ उपेंद्र राय का गुरुवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर स्थानीय सांसद मछली शहर बीपी सरोज व उनकी टीम द्वारा जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान सांसद बीपी सरोज जी ने नए चैनल की शुरुआत करने पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश विदेश में भारत एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल अपनी पत्रकारिता का लोहा मनवाने के साथ-साथ समाज को नई दिशा प्रदान करने का काम करेगा। अपने स्वागत से अभिभूत उपेंद्र राय ने कहा कि आज की इस भागती दौड़ती जिंदगी में मीडिया का रोल बहुत बड़ा हो गया है जिससे कि सही व निष्पक्ष खबरे आम लोगो तक पहुँचे,इसीलिए चैनल भारत एक्सप्रेस जो 1 फरवरी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुरू हो रहा है उसका स्लोगन सत्य, साहस, व समर्पण दिया गया है ।जिससे कि समाज के निचले तबके के उत्थान को लेकर देश के प्रति समर्पण भाव जागृत करना हम सभी का कर्तव्य होगा। इस मौके पर सांसद जी के प्रतिनिधि व प्रोटोकॉल अधिकारी शैलेश कुमार पांडे ,प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सिंह “पप्पू” पूर्वांचल ज़ोन के संपादक स्नेह रंजन, आशीष सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed