• Mon. Dec 23rd, 2024

यूपी को एक बार फिर मिलेगा कार्यवाहक डीजीपी।

BySatyameva Jayate News

Jan 29, 2024
Share

31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार।

लखन्ऊ

1 फरवरी को यूपी को मिलेगा नया कार्यवाहक डीजीपी।
सूत्रों के मुताबिक पूर्णकालिक डीजीपी बनाने के
यूपीएससी को नहीं भेजा गया प्रस्ताव।
1988 बैच के आईपीएस आनंद कुमार अगले डीजीपी की दौड़ में सबसे आगे।
फिलहाल सीबी सीआईडी के डीजी हैं आनंद कुमार।
डीजी जेल और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं आनंद कुमार।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रहते हुए आनंद कुमार की अगुआई में यूपी में शुरू हुई थी एनकाउंटर पुलिसिंग।
अप्रैल 2024 में आनंद कुमार का रिटायरमेंट होना है।

सबसे सीनियर आईपीएस मुकुल गोयल फरवरी में हो रहे हैं रिटायर।
मुकुल गोयल को पहले डीजीपी के पद से हटाया जा चुका है।
1989 बैच के आईपीएस पीवी रामाशास्त्री भी डीजीपी की दौड़ में शामिल।
फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं रामाशास्त्री।
बीएसएफ में डीजी के पद पर तैनात हैं रामाशास्त्री।
रामाशास्त्री भी यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रह चुके हैं।
1990 बैच के आईपीएस एसएन साबत को भी मिल सकती है कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी।
प्रयागराज में कुंभ का सफल अयोजन करा चुके साबत फिलहाल डीजी जेल हैं।
प्रयागराज और लखनऊ के एडीजी रह चुके हैं साबत।
प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को रिकॉर्ड समय तक संभालने वाले प्रशांत कुमार की भी लग सकती है लॉटरी।
फिलहाल यूपी के डीजी लॉ एंड ऑर्डर हैं प्रशांत कुमार।
सरकार के भरोसेमंद प्रशांत कुमार मेरठ के एडीजी भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *