शाहगंज नगर निवासी समाजसेवी और युवा उद्यमी ने एक अनूठी पहल शुरू की । उन्होंने अपने भाई की शादी में शगुन और न्योता स्वरूप आई धनराशि को एक मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए देने का फैसला किया । युवा उद्यमी की इस पहल की चर्चा पूरे नगर में है और लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं ।
जानकारी के मुताबिक नगर के युवा उद्यमी राम अवतार अग्रहरि ने अपने छोटे भाई विनोद की शादी के दौरान शगुन में लोगों से मिलने वाली राशि को दान करने का फैसला किया । उन्होंने इसके लिए चुना राजकीय पुरुष चिकित्सालय ने बगल स्थित हनुमान जी मंदिर को, जिसका जीर्णोद्धार कार्य जारी है ।
बातचीत में राम अवतार ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके भाई की शादी में मिला शगुन धर्म के काम में सदुपयोग हो रहा है । शादी में सम्मिलित होने वाले भुवनेश्वर मोदनवाल ने कहा कि यह बेहद नेक काम है और आने वाले समय में और भी लोग इससे प्रेरित होकर अनूठा दान देंगे । वही इस कार्य की तारीफ घर-घर निकले राम अभियान चलाने वाले सुशील सेठ बागी सहित उपस्थित जनसमूह ने की।
बताते चलें कि राजकीय पुरुष चिकित्सालय के बगल स्थित हनुमान जी के मंदिर का जीर्णोद्धार श्रद्धालुओं के सहयोग से कराया जा रहा है । इस कार्य में नगर के दानदाताओं का बराबर सहयोग भी मिल रहा है ।


