पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात देवेश सिंह, यातायात प्रभारी जी0डी0 शुक्ला व सभी यातायात अधि0/कर्मचारीगण के द्वारा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान “द्वितिय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा वर्ष 2023” के अन्तर्गत आज जेसिज चौराहे पर बस/ट्र्क/आटो/ ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारीयों के माध्यम से उपस्थित चालको/परिचालको तथा आम जन को जागरुकता कार्यक्रम के तहत यातायात नियमों के पालन नही करनें, पर होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक करते हुए उनको यातायात नियमों की शपथ दिलायी गयी। तथा जनपद के प्रमुख चौराहों तिराहों व सार्वजनिक मार्गो, पर लगातार भ्रमणशील रहकर यातायात पुलिस जौनपुर द्वारा आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया । तथा टैक्टर 03 ट्रालीयों पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाया गया व 04 चार पहिया वाहनो का काली फिल्म भी हटाया गया ।




यातायात नियमों के उलंघन में की गयी कार्यवाही का विवरणः-
(1)संपूर्ण चालानः-216/
(2)संपूर्ण कारित राजस्वः- 3,34,000/रु0