• Mon. Oct 27th, 2025

    डी एम के नेतृत्व में विसर्जन घाट पर चला 1घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान करें अभियान

    BySatyameva Jayate News

    Oct 1, 2023
    Share

    जौनपुर

    महात्मा गाँधी जी की 154 वीं जयन्ती पर उन्हें नमन करते हुये तथा स्वच्छता की सेवा के पखवाड़े के अन्तर्गत एवं भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के क्रम में 01 घण्टे स्वच्छता के लिये श्रमदान करें” कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा ऐतिहासिक स्थल शाही पुल के समीप नवनिर्मित घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

           उक्त कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, जनपद के स्वच्छता कार्यक्रम नोडल अधिकारी प्रबंध निदेशक जल निगम राकेश कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, उप जिलाधिकारी सदर ऋषभ देशराज पुंडरीक, अधिशासी अभियंता जल निगम सचिन सिंह, प्रभारी जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनोकामना राय, ईओ नगर पालिका परिषद जौनपुर पवन कुमार व अन्य जनप्रतिनिधिगण व अन्य अधिकारियों के द्वारा श्रमदान करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक एवं प्रेरित किया गया।

          नोडल अधिकारी के द्वारा कहा गया कि जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आम जनमानस अपील किया कि अपने शहर सहित जनपद के प्रमुख धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें जिससे हमारे ऐतिहासिक धरोहरों पर गंदगी न रहे और स्वच्छ वातावरण के साथ ही साथ पर्यटन को बढ़ावा मिले। जिलाधिकारी ने ईओ पवन को निर्देश दिया कि घाट पर उगी झाड़ियों को टीम लगाकर साफ़ कराएं।

            जिला पर्यटन सूचना अधिकारी ने कहा कि मा० मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि जनपद के प्रमुख ऐतिहासिक, धार्मिक,पौराणिक, प्राकृतिक पर्यटन स्थल की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे जनपद के पर्यटन स्थल स्वच्छ रहे और उनको नई पहचान मिले।  

             इस अवसर पर का कार्यकारी संस्था यूपीपीसीएल के एई विनय कुमार वर्मा, जेई ऋषभ पांडेय, अवनीश यादव, सुमित सिंह, अतुल शुक्ला सहित अन्य नागरिकगण ने भी श्रमदान किया।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed