• Sat. Jul 5th, 2025

बजबजाती नालियां से परेशान ग्रामीण सफाई कर्मी वा ग्रामप्रधान नदारद

BySatyameva Jayate News

Oct 14, 2023
Share
               जौनपुर, शहरी वा ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू चिकनगुनिया आदि जैसी बीमारी संक्रमित रोग फैल रहे हैं ऐसे में क्षेत्रों में बजबजाती नाली की साफ सफाई ना होना बिमारीयों को बढावा दे रही है ताजा़ मामला ग्राम सभा लवायन विकासखंड खुटहन में ग्राम प्रधान द्वारा नाली की सफाई नहीं कराई जा रही है जिसे गांव में काफी गंदगी हो गई ग्रामीणों द्वारा वबार-बार प्रधान से शिकायत करने पर ग्रामप्रधान द्वारा रोज़ आश्वासन तो मिलता है पर कभी कोई क्षेत्र में सफाई करने नहीं आता है और ना ही कोई सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर दिखाई देता है ऐसे में ग्रामीण खुद ही बजबजाती नाली रोड पर पडी गंदगी साफ करने पर मजबूर हो रहे हैं ऐसे में ग्रामीणों ने जिला पंचायती अधिकारी को क्षेत्र में पढ़े मलबे के ढेर को साफ करवाने वा बजबजाती नाली को साफ करवाने दवाई चिडकवाने के लिए ज्ञापन सौपा अमित सिंह, लगन, रामपुजन, विदेशी, नीतेश रेखा देवी, निखिल आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed