• Sat. Jul 5th, 2025

व्यापार मंडल ने लूट और हत्या की घटना पर व्यक्त किया रोष

BySatyameva Jayate News

Dec 26, 2023
Share

जौनपुर

उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मृत सर्राफा व्यवसायी के परिवार मिलकर सांत्वना देते हुए जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का विश्वास दिलाया।
जिलाध्यक्ष श्री टंडन ने इस दर्दनाक घटना की निंदा करते हुए व्यापार मंडल के तरफ से रोष व्यक्त किया और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश करने का प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मांग की,
प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी एवं जौनपुर नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने संयुक्त रूप से अपना रोष व्यक्त किया और कहा कि इस परिवार में 7 वर्ष पहले भी हत्या का प्रयास और वर्ष 2020 में एक भाई की लूट और हत्या की जा चुकी है और यह तीसरी घटना है प्रशासन को इस बात पर ध्यान देना चाहिए, इतनी दर्दनाक घटना मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर बार-बार हो रही है जिससे व्यापारी समाज में भय और आतंक का माहौल है, इस हत्या और लूट का पर्दाफाश अभिलंब किया जाए,
जिला युवा अध्यक्ष संतोष अग्रहरि एवं जिला महामंत्री रामकुमार साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि घटना के तीन दिन बीत चुके हैं जिसमें अपराधियों की आज तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी और ना ही सोने चांदी से भरा आभूषण बरामद हुआ। इस घटना से व्यापारी डरा और सहमा हुआ है,
बतादें कि 23 दिसंबर की शाम को बक्शा क्षेत्र के फतेहगंज बाजार, में बाइक सवार 3 बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी उमेश सेठ पुत्र छोटेलाल सेठ निवासी फतेहगंज बाजार को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया और जेवर से भरा हुआ बैग लूट ले गए,
प्रतिनिधि मंडल में मदन लाल केसरवानी मुन्ना लाल अग्रहरि मनोज कुमार साहू अनिल कुमार वर्मा सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed