जौनपुर
दिल्ली में किसानों द्वारा आन्दोलन को लेकर आज आम आदमी के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह (मुन्ना ) द्वारा सोशल मीडिया पर आन्दोलन कर रहे किसान की हत्या की पोस्ट करने पर पुलिस विभाग व एल आई यू से लेकर पुलिस की सोशल मीडिया के टीम एक्टिव हो गयी आखिर बाद पता चला की किसान की मौत ठंड से हुई है इसके बाद कोतवाली पुलिस सरायपोख्ता पुलिस टीम सी ओ के नेतृत्व में मुन्ना सिंह के आवास पर दबिश दी ।सी ओ सिटी ने बताया कि उनकी खोज में पुलिस लगी है इसलिए उन्हें आवास पर टीम गयी थी पर वह घर पर नहीं मिले पता चला है कि वह गैर जनपद में है ।