• Mon. Oct 27th, 2025

    युवा कांग्रेस के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष संदीप सोनकर द्वारा सभी निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत समारोह का किया गया आयोजन

    BySatyameva Jayate News

    Jan 18, 2024
    Share

    जौनपुर

    हाल ही मे यूथ कांग्रेस का चुनाव संपन्न हुआ है जिसमे संदीप सोनकर जिलाध्यक्ष व दर्शन ऋषि प्रदेश महासचिव निर्वाचित हुए! इसी क्रम मे विशाल खत्री सदर विधानसभा, ओमकार यादव मडियाहू विधानसभा, विनीत दुबे केराकत विधानसभा, संतोष शर्मा मल्हनी विधानसभा, दिलीप यादव बदलापुर विधानसभा, रत्नेश यादव शाहगंज विधानसभा, दिनेश कुमार मछलीशहर विधानसभा, वरुण तिवारी मुंगरा बादशाहपुर से विधानसभा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए!

    प्रेस को सम्बोधित करते हुए संदीप सोनकर ने कहा कि भाजपा के शासन काल मे बेरोजगारी चरम पर है! और सरकारी भर्तियां शुन्य है! पढ़ालिखा युवा को रोजगार की जगह धर्म की अफीम चटाकर गुमराह किया जा रहा है! रोजगार के आभाव मे आज की युवा पीढ़ी जाने अनजाने अपराध की तरफ बढ़ रही है! महिला सुरक्षा, अपराध, महगाई, और दलित उत्पीड़न इस समय सूबे की ज्वलंत समस्या है!
    उन्होंने कहा कि शिक्षा एक व्यवसाय की तरह हो गया है! बढ़ती फीस के कारण युवा उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे है! प्राइवेट स्कूल कॉलेज का मकड़जाल प्रतिभाशाली गरीब युवा को हताश कर देता है!
    आगामी लोकसभा से सवाल पर उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव बेरोजगारी, मॅहगाई, महिला सुरक्षा, दलित उत्पीड़न, बढ़ते अपराध के मुद्दों पर लड़ा जाएगा! देश का युवा जोश राहुल गाँधी के साथ है! देश का युवा मोदी के कुशासन का अंत करेगा!
    इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती रेखा सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह बाबा, पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस प्रमोद मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस उस्मान अली (एड.), NSUI जिलाध्यक्ष शशांक राय अंकित, अजय सोनकर, आदिल, पुष्पेंद्र निषाद, राणा विश्वप्रताप सिंह, अमित मिश्रा, गौरव मौर्या, अली अंसारी सब्बल, इकबाल आदि मौजूद रहे!

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed