जौनपुर के निर्देशानुसार जनपदीय प्रतिनिधि की नेतृत्व में आज शिक्षक संघ रामनगर की बैठक शिक्षक समस्याओं के लिए आहूत किया गया। बैठक का आयोजन कंपोजिट विद्यालय कटघर पर किया गया। बैठक में जिला प्रतिनिधि के रूप में दीपक कुमार सिंह एवं संतोष कुमार सिंह ने प्रतिभाग किया। बैठक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई रामनगर के अध्यक्ष डॉक्टर अरुण सिंह की अध्यक्षता मे संगठन के पदाधिकारी एवं शिक्षकों के साथ शिक्षक समस्याओं पर चर्चा किया गया। प्रमुख मुद्दों में विशिष्ट बीटीसी 2004 पुरानी पेंशन सरकार द्वारा देने की घोषणा करने के बाद भी अभी तक लागू ना होने पर अपना रोष व्यक्त किया। अपार आईडी, जन्म प्रमाण पत्र एवं छात्रों की नामांकन संबंध में तकनीकी समस्याओं पर चर्चा किया गया और इसके लिए उच्च अधिकारी को अवगत कराकर समस्या के समाधान के लिए की बात कही गई। बैठक में संतोष कुमार सिंह,अनुराग तिवारी, ओम प्रकाश पटेल, विष्णु तिवारी, बृजेश सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, राजेश यादव, मंजीत यादव, राजेश पांडे मनोज मिश्रा कमलेश कनौजिया, राम कमलेश, चंद्र भूषण शुक्ला, अरविंद मौर्य एवं समस्त कार्यकारी शिक्षक उपस्थित रहे।

