जौनपुर।
लाइन बाजार थाने में बरेली जनपद की एक विवाहिता ने तहरीर देकर एक फर्जी आईपीएस अधिकारी व जिले के एक मंत्री का फर्जी पुत्र बनकर शादी के लिए दबाव बनाने, शादी न करने पर उसे उठवा लेने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया।
मुंशीगंज थाना भदोखर जनपद बरेली निवासी विवाहिता मनुप्रिया यादव पत्नी राहुल ने बीते 2 अगस्त को लाइन बाजार थाने में तहरीर दिया कि उसके फेशबुक आईडी पर एक व्यक्ति विकास यादव जो कि अपने को आईपीएस अधिकारी एवं जिले के एक मंत्री का पुत्र बताता है। उसके द्वारा लगातार फेशबुक पर मुझसे शादी करने का दबाव बनाया जा रहा, जब मैं मना किया तो उसने धमकी दिया कि यदि तुम मुझसे शादी नहीं करती हो तो तुम्हे उठवा लूंगा। मैं एक आईपीएस अधिकारी हु साथ मे जौनपुर के एक मंत्री का बेटा भी हूं। जिससे तंग आकर मनुप्रिया यादव पत्नी राहुल ने बीते 2 अगस्त को लाइन बाजार थाने में शाम को तहरीर दिया। तहरीर पर पुलिस ने उक्त फर्जी आईपीएस अधिकारी व फर्जी मंत्री पुत्र पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसके तलाश में जुट गई है।