जौनपुर
थाना बदलापुर थानाअंतर्गत सरोखनपुर गांव के पास वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें कई लोग फंसे हैं। पहले फायर स्टेशन बदलापुर से प्रभारी अग्निशमन द्वितीय अधिकारी आनंद प्रताप सिंह मय यूनिट के सहित रवाना कराकर किया गया फिर फायर स्टेशन चौकिया जौनपुर से अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी मय हमराह चालक फायरमैन धर्मेंद्र कुमार यादव व एक अतिरिक्त यूनिट के सहित उक्त घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुए तथा धनियामऊ के पास पहुंचे थे चारपहिया वाहन में फंसे हुए सभी 10 व्यक्तियों को बाहर निकाल लिया गया है जिसमें छ:लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी बदलापुर भेजवा दिया गया है जहां पर चार व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया है तथा दो व्यक्तियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है रास्ता अवरूद्ध होने के कारण खडी ट्रक में बस ने पीछे से टक्कर मार दी है जिसमें कई लोग बस में फंसे हुए हैं। वाजिदपुर से वापस पुनः घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुए तथा एक रेस्क्यू यूनिट मय आवश्यक उपकरण के सहित फायर स्टेशन चौकिया से भी रवाना कराया गया तथा मौके पर पहुंचकर देखा कि बस संख्या -HR67C 6900 में ट्रक से टक्कर के कारण बस का अगला भाग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें फंसे लोगों को शीशा आदि तोड़कर बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी जौनपुर के नेतृत्व में बस में लेंडर लगवाकर अथक प्रयास व सूझबूझ से बस में फंसे लोगों को एक एक करके बाहर निकाला गया तथा क्रेन की सहायता से बस के आगे भाग को सीधा करवाकर आगे भाग में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया तथा अतिरिक्त रेस्क्यू उपकरणों की आवश्यकता न होने के कारण फायर स्टेशन चौकिया की यूनिट को बीच रास्ते से ही वापस कराया गया। बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बस का निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है व पांच लोग गंभीर रूप से घायल है तथा 21-22 लोगों को हल्की चोटें आईं हैं, सभी को एम्बुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल भेजवाया गया मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद थीं।बस मे श्रद्धालुओ ने फायर कर्मचारियों की प्रशंशा की क्योंकि वह जल्द मौके पर आकर सभी को शीशा तोडकर व सीढी लगाकर जान बचाई






